जामताड़ा: रांची बैठक में हिस्सा लेने चोपर से रवाना हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो. रविवार को जीते हुए प्रत्याशियों के साथ पार्टी आला कमान के द्वारा आहूत बैठक में हिस्सा लेने के लिए रविंद्र नाथ महतो को लेने हेलीकॉप्टर से दुमका विधायक बसंत सोरेन जामताड़ा पहुंचे. उड़ान भरने से पूर्व हेलीपैड पर ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने समस्त विधानसभा की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्यकाल में सबसे पहले अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करना है. नए कार्यकाल में सरकार की प्राथमिकताओं के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत सारी ऐसी बड़ी परियोजनाएं हैं जो अधूरी रह गई है. जिसमें पलास्थली से नाला होते हुए जामताड़ा तक रेल लाइन और महत्वाकांक्षी परियोजना अजय बराज शामिल है. उन्होंने कहा कि अजय बराज परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए लाइफलाइन की तरह है जो आज भी लंबित है.
हजारों किसान इस योजना के पूरा होने से लाभान्वित होंगे और कृषि के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के साथ समन्वय बिठाकर इस महत्वाकांक्षी अजय बराज परियोजना को किसानों के लिए बेहतर ढंग से उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसान इसका पूरा फायदा उठा सकें. उन्होंने दशकों से बंद पड़े पलास्थली रेल लाइन को शुरू करने की बात कही. जिसमें सुदूरवर्ती क्षेत्र पलास्थली से नाला होते हुए जामताड़ा तक रेलवे परिचालन शुरू करने का कार्य किया जाएगा. इस मौके पर अशोक मंडल, प्रदीप मंडल, इम्तियाज अंसारी, साकेस सिंह, किशोर रवानी, सगीर खान, सादिक अंसारी, सुधांशु शेखर, ताहा अंसारी, अमित मंडल, राजा पाल, पिंटू यादव, अजय पांडे, रहीम अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.