Giridhar Malviya Died : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे प्रयागराज के जार्ज टाउन स्थित अपने आवास पर उनका निधन हुआ.
दीक्षांत समारोह में ह्वीलचेयर पर पहुंचे थे जस्टिस मालवीय
जस्टिस गिरिधर मालवीय का स्वास्थ्य लंबे समय से बिगड़ा हुआ था, लेकिन वह बीएचयू के दीक्षांत समारोह में ह्वीलचेयर पर उपस्थित हुए थे. उनका जीवन भारतीय शिक्षा व्यवस्था और समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान से भरा हुआ था.
2014 लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के रहे थे प्रस्तावक
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में, जस्टिस गिरिधर मालवीय ने वाराणसी से भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
खबर मिलते ही वीसी प्रो. सुधीर कुमार जैन प्रयागराज रवाना
उनके निधन की खबर से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एक-दूसरे से पुष्टि करने के बाद शोक संतप्त हो गए. बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और प्रयागराज जाने के लिए रवाना हो गए.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ऐलान, झारखंड के सर्वोच्च पुरस्कार का अब होगा यह नाम