चक्रधरपुर : रेल मंडल के राजखरसवां में दो ट्रेन चालकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी है. मारे गए ट्रेन चालकों के नाम डीके सहाना और मो. अख्तर आलम है. दोनों चक्रधरपुर रेल मंडल में पदास्थापित थे. यह घटना राजखरसवां की है. इस घटना से पूरे चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गयी है.
आज सुबह दोनों शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दो ट्रेन ड्राइवर नीचे पटरी पर उतरकर रेल इंजन बदलने का काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने दिनों ट्रेन चालकों को अपनी चपेट में ले लिया.