रांची. झारखंड की राजधानी समेत कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की खबरें हैं. गुरुवार देर रात से जारी हल्की बारिश शुक्रवार की सुबह से रांची में पूरे शबाब पर दिखी. हालांकि, पिछले दो दिनों से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी था, लेकिन इस सीजन में पहली बार है, जब लगातार कई घंटे तक बारिश हुई. तेज़ बारिश ने राजधानीवासियों को परेशान भी किया. सड़कों पर आम दिनों की तरह गाड़ियों की भीड़ नहीं दिखी और न ही बाजार में रौनक. रांची के कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी पेश आई.
गुरुवार को राजधानी में सुबह से ही जमकर बारिश के दौर जारी रहे. रांची के आसपास के कई इलाकों में सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही, 16 किमी प्रतिघंटा के रफ्तार से हल्की हवा चल रही है. रांची में घने बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बांग्लादेश, उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है. मानसून का एक टर्फ लाइन फिरोजपुर, हिसार, मेरठ से होते हुए बोकारो से गुज़र रहा है इसलिए बारिश तेज़ हो रही है.
झारखंड में कहां होगी भारी बारिश?
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार को उत्तर पूर्वी ज़िलों देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून की स्थिति सामान्य रही. राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. एक दो जगहों पर भारी बारिश भी हुई. राज्य में सबसे ज्यादा बारिश 79 मिमी साहेबगंज के राजमहल में रिकार्ड की गई. राज्य में अधिकतम तापमान दुुमका में 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गयाा जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकार्ड किया गया