धनबाद : धनबाद के बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) एरिया-3 गेट के सामने ग्रामीणों द्वारा निर्जला उपवास पर बैठने का मामला सामने आया था. यह उपवास स्थानीय लोगों की एक प्रमुख समस्या को लेकर था. जो बीसीसीएल के खिलाफ उनके मुद्दों को उठाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे.
आखिल क्या है ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों का आरोप था कि बीसीसीएल द्वारा उनकी ज़मीन पर खनन कार्य किया जा रहा है, जिससे उनके जीवन और संपत्ति पर नकारात्मक असर पड़ा हैं. साथ ही, उन्हें उचित मुआवजा या पुनर्वास की सुविधा नहीं दी जा रही हैं. उनका कहना था कि बीसीसीएल ने खनन कार्यों के चलते उनकी कृषि भूमि, जल स्रोत और अन्य संसाधनों को नुकसान पहुँचाया है, लेकिन इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. यदि ऐसा ही चलता रहा तो यह धरना अनिश्चितकालीन धरना का रूप ले लेगा.
इन ग्रामीणों का उपवास और प्रदर्शन इस बात की ओर इशारा करता है कि वे अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं और जब तक उन्हें राहत नहीं मिलती, वे विरोध जारी रखेंगे. ऐसी घटनाएँ अक्सर स्थानीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा और उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाने की कोशिशों को लेकर होती हैं.
Also Read : मंडप में क्या देख लिया जो दूल्हे ने शादी से किया इन्कार, लौट गई बारात