बोकारो : बेरमो स्थित फुसरो नगर परिषद क्षेत्र की पेयजलापूर्ति ठप है. फुसरो, करगली बाजार, करगली गेट, सुभाष नगर पुराना सुभाष नगर जवाहर नगर, रामनगर, बेरमो सिंह, फील्ड कुंवारी, कारो बस्ती बिरसानगर आदि क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से पेयजलापूर्ति पूरी तरह प्रभावित है. पेयजल के बिना लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में पेयजल नहीं मिलने से महिला, पुरुष और बच्चे परेशान हैं. फिल्टर प्लांट में बिजली नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चल रहा है. पता चला कि ढोरी खास रोड की तरफ झारखंड बिजली विभाग का एक बिजली का खंभा गिर जाने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हुई है.
पेयजलापूर्ति तुरंत शुरू कराने को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी फुसरो नगर मंडल ओबीसी मोर्चा के मंत्री छोटू कुमार रवानी झारखंड बिजली विभाग फुसरो एसडीओ कामेश्वर ठाकुर के कार्यालय गए और कहा कि जल्द से जल्द बिजली दुरुस्त की जाए ताकि फुसरो फिल्टर से पेयजलापूर्ति शुरू हो सके.
विभाग की तरफ से आश्वासन देते हुए कहा गया कि जल्द ही बिजली ठीक कर दी जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी से कहा गया कि एक से दो दिनों में सभी क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जाए. ताकि लोगों को पानी मिल सके क्योंकि भीषण गर्मी के कारण पानी की काफी किल्लत हो रही है. पेयजल नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है.