गुमला : नवरात्र आरंभ होते ही जहां लोग पूजा-अर्चना में जुटे हैं. वहीं पिछले दो दिनों से शहर में पेयजल आपूर्ति बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महापर्व में पानी नहीं आने के कारण लोगों में आक्रोश है.
मालूम हो कि शहर की एक बड़ी आबादी सप्लाई पानी के भरोसे है. नागफेनी पाइप लाइन जलापूर्ति योजना से शहर में पेयजल की आपूर्ति होती है. लेकिन दुखद है कि अक्सर लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. जब पानी बंद रहने की शिकायत की जाती है तब विभाग के अधिकारी पाइप लीकेज या पाइप टूटने की बात कहते हैं.
इस बार भी कहीं पाइप कटने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि रविवार से पाइप को ठीक करने का काम किया जा रहा है, लेकिन अबतक पाइप ठीक नहीं किया जा सका है.
पेयजल आपूर्ति का जिम्मा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के अधीन है. जबकि नगर परिषद इसका टैक्स वसूल करता है. लेकिन पेयजल आपूर्ति के संबंध में पूछे जाने पर दोनों ने एक दूसरे पर फेकाफेकी कर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.
अभी नवरात्र का समय है लोगों को पानी के बिना पूजा पाठ करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, लेकिन संबंधित विभाग कान में तेल डाले चैन की नींद सो रहा है.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, 2 की गई जान, 12 लोगों के दबने की आशंका