Joharlive Team

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में दामोदर नदी के पानी में तेल का बहाव होने से एहतियात के तौर पर कल रात से चास समेत आस-पास के इलाके में पेयजल की आपूर्ति रोक दी गई है।
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने आज यहां बताया कि नदी में काफी मात्रा में तेल का बहाव होने के कारण जलशोधन संयंत्र खराब हो गया है। साथ ही तेल मिश्रित पानी के विषाक्त होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर चास समेत आस-पास के इलाके में पेयजल की आपूर्ति रोक दी गइ्र है।
श्री झा ने बताया कि दामोदर नदी में किस विद्युत संयंत्र से लीक हुए तेल का प्रवाह हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी की सफाई कर इलाके में अविलंब पेयजल की आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version