बोकारो: इन दिनों लगातार हो रही बारिश में कई जगह जल जमाव और गंदगी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के कारण चास के बांवरी टोला में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का हाल बेहाल है. यहां स्कूल परिसर और स्कूल के कमरे कीचड़ युक्त पानी से लबालब भरे हुए हैं. बच्चों को स्कूल जानें में काफी दिक्कत हो रही है, शिक्षक भी परेशान हैं. कीचड़ युक्त पानी से होकर बच्चे स्कूल आ रहे हैं, कीचड़ के कारण दुर्गंध फैली हुई है और तो और गंदगी बीमारियों को भी दावत दे रही है.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गीलू बावरी का कहना है कि हर साल बरसात में यह नजारा देखने को मिलता है. स्कूल प्रबंधन की ओऱ से लिखित आवेदन भी दिया है, मगर अब तक कोई पहल नहीं की गई. शिक्षकों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इस समस्या को लेकर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और बोकारो के उपायुक्त को भी लेटर दिया गया, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उनका कहना है कि बगल में ही जोरिया बह रहा है जो बरसात के कारण पूरा भर जाता है और उसका गंदा पानी सीधा स्कूल परिसर में भर जाता है जिसके कारण पानी कूड़ा कचरा को भी बहा कर अपने साथ ले आता है. यह क्षेत्र नगर निगम में आता है, लेकिन नगर निगम भी इसके प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: हुजूर! कुत्तों से बचाइए…एयरपोर्ट ऑथोरिटी, ISM व बिशप वेस्टकॉट ने RMC को लिखा पत्र

Share.
Exit mobile version