पटना : लगातार हो रही बारिश के कारण गया की मुहाने नदी और निरंजना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इस वजह से बोधगया प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बोधगया के बसाढी पंचायत के घुघरिया और बतसपुर गांवों में सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे इलाके की सड़कों और मार्गों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. घूघरिया स्थित बालूटोला में रहने वाले लगभग सौ महादलित परिवारों के घर बाढ़ में बह गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों के साथ-साथ मवेशी भी बाढ़ के पानी में बह गए हैं और राशन व बर्तन भी बर्बाद हो गया हैं.
मुआवजे की मांग कर रहे किसान
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के पानी के कारण चारों ओर घिर जाने के कारण छोटे बच्चे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिलौंज में बनाए गए डैम के कारण उनके घरों में पानी घुस गया है. वहीं ग्रामीणों ने सरकार से आवास योजना के तहत सहायता प्रदान करने की मांग की है. किसानों के धान और सब्जियों की फसल भी बाढ़ के पानी से प्रभावित हो गई है. किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. सर्वेक्षण और राहत कार्यों की आवश्यकता के मद्देनजर, प्रशासन को जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है.