रामगढ़ : लगातार हो रही बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर अपनी अधिकतम सीमा तक पहुंच गया है, जिसके बाद रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा डैम का एक फाटक खोल दिया गया है. बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे पतरातू डैम का फाटक खोला गया. यह फाटक फिलहाल 3 इंच तक खोला गया है. डैम का जलस्तर 1328.5 आरएल पहुंचने के बाद फाटक खोला गया है. इस संबंध में शेषपारि संपत्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि आगे यदि डैम का जलस्तर और बढ़ता है तो जरूरत के अनुसार और फाटकों को भी खोला जाएगा.

आसपास के लोगों को किया अलर्ट

इस संबंध में शेषपरि संपत्ति पदाधिकारी नवीन कुमार एवं प्रशासक शेषपरि संपत्ति पीटीपीएस पतरातू ने डैम खोलने से पूर्व आमजनों को सूचित करने के लिए हर तरह की अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया, जिसमें लाउडस्पीकर से पूरे क्षेत्र में लोगों को सूचित करना, अखबार एवं टीवी चैनल के माध्यम से डैम खोलने की सूचना आम जनों को दी गई. बताया गया कि नलकारी नदी के किनारे कोई व्यक्ति या पशु ना जाए और निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी की जरूरत है.

Share.
Exit mobile version