पाकुड़: कॉलेज मैदान में सोहराय समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोरिया विधायक लोबिन हेंब्रम, भाजपा नेत्री मिस्फिका हसन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू शामिल हुए. इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल शिव प्रसाद लोहरा, प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. अतिथियों का आदिवासी रीति रिवाज व नित्य संगीत के साथ स्वागत किया गया. आदिवासी कॉलेज के छात्रों ने पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मांदर के थाप और नगाड़े की गूंज सोहराय पर्व पर  उठ रही है. सोहराय पांच दिवसीय प्रकृति और भाई-बहन के बीच स्नेह और प्रेम का पर्व है. सभा को संबोधित करते हुए बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि हमे जल जंगल जमीन की रक्षा करनी है. उन्होंने कहा कि दिल दिमाग में बैठा लो, मैं किसी भी हाल में झुकूँगा नहीं.

उन्होंने छात्रों से आदिवासी संस्कृति और समाज को बचाने की अपील करते हुए पढ़ाई करने की नसीहत दी. साथ ही कहा कि बहुत गरीबी से हमारा आदिवासी समाज आज के दौर में गुजर रहा है, आप सब छात्र अगर नहीं जागेंगे तो हमारे समाज का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. जल, जंगल और जमीन हमारी संस्कृति की पहचान है, इसे आप सबको बचा कर रखना है. इस मौके पर विधायक लोबीन हेंब्रम छात्र-छात्राओं के साथ मांदर बजाकर थिरके और सबों को सोहराय पर्व की बधाई दी.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत से मिले सांसद खीरू महतो, नीतीश की जोहार यात्रा से कराया अवगत

Share.
Exit mobile version