रामगढ़: दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा में पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. जिसके कारण पश्चिम बंगाल, धनबाद, बोकारो व गिरिडीह आदि जगहों से आनेवाले श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर इस पुल को पारकर भगवती के दर्शन को पहुंच रहे हैं. हालांकि मन्दिर न्यास समिति के द्वारा लोगों से नदी के तेज धार में ना जाने की अपील भी की जा रही है. दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण नदी किनारे बने कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. कई दुकानें जलमग्न हो गई है, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में दो दिवसीय मिथिला हाट की प्रदर्शनी का आयोजन