बोकारो : लगभग 3 करोड़ की राशि से लिंक नहर तेनु बोकारो, ब्रिज व फॉल निर्माण का शिलान्यास गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, राजेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ कर किया. साडम लाल बांध स्थित तेनुघाट डैम से तेनु बोकारो लिंक नहर के जीर्णोद्धार एवं ब्रिज निर्माण कार्य लगभग तीन करोड़ से होना है. वहीं, इस मौके पर गोमिया विधायक ने कहा कि बोकारो नदी लिंक नहर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, इससे आसपास के लोगों को पानी की समस्याओं से निदान मिल सकेगा. आसपास के गांव के ग्रामीणों को पानी एवं सिंचाई की सुविधा मिलेगी.
साढ़े तीन हजार क्यूसेक पानी की होगी हर दिन आपूर्ति
सहायक अभियंता बांध प्रमंडल निरंजन हांसदा ने बताया कि इस लिंक नहर से बोकारो थर्मल की कोनार नदी में साढ़े तीन हजार क्यूसेक पानी आपूर्ति प्रतिदिन होती रहेगी. उन्होंने बताया कि कोनार नदी से लगभग इतना ही पानी डैम को भी मिल रहा है. साथ ही खुदगद्दा बस्ती के पास ब्रिज एवं फॉल का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य के समय इस लिंक नहर से बिजली पैदा होनी थी, जो अब बंद हो गया.