रांची: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से सुभाष चौक होते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक पानी दिलाने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला गया. इसके बाद अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचने के बाद मार्च प्रदर्शन में तब्दील हो गया. जिसकी अगवाई राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं और पीएचडी विभाग व यहां के माननीय को इससे कोई मतलब नहीं है। आज राजधानी के सैकड़ो गली मोहल्ले ऐसे हैं जहां पूरी रात पानी के लिए महिला, पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग पानी के लिए रात जाग रहे हैं. आज राजधानी रांची वासियों को नल का जल के माध्यम से जो सप्लाई पानी मिल रहा है वह पूरी तरह गंदा है. सप्लाई नल का पानी का खुलने का कोई समय नहीं है. पीएचडी विभाग प्रत्येक दिन अखबार के माध्यम से समय बताएं कि किस एरिया में कितना बजे नल का जल मिलेगा. आज राजधानी रांची में जुडको के द्वारा दर्जनों की संख्या में पानी का बड़ा-बड़ा टंकी बनाई जा रही है. आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकी बनकर तैयार है. पाइपलाइन बिछ चुकी है लेकिन रांची के बड़ी आबादी को पानी कब नसीब होगा ये तो पीएचडी विभाग एवं माननीय ही बता सकते हैं. आज राजधानी के जितने भी माननीय हैं उन्हें रांची की जनता से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ वोट से मतलब है. राज्य गठन से लेकर आज 24 वर्षों तक लगातार झोला भर कर वोट दिया, मंत्री बनाया. उन्हें भी जनता से कोई मतलब नहीं है. आज डैम में 25 फीट से लेकर 30 फीट तक का गाद भर चुका है. विभिन्न वार्डों के गली मोहल्ला में टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है. परंतु गंदा पानी की सप्लाई की जा रही है. अगर 48 घंटे के अंदर पीएचडी विभाग एवं माननीय का कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो पीएचडी कार्यालय और माननीय का आवास का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे.
ये रहे मौजूद
उमेश साहू, पिंटू बजाज, नीतेश वर्मा, शैलेश नंद तिवारी, सावन लिंडा, प्रीति सिन्हा, महावीर नायक, दिवस महतो, चंदा तिवारी, बेबी गाड़ी, रंजन माथुर, प्रदीप चौधरी, रोहित यादव, निखिल गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, रवि शर्मा, मनोज गुप्ता, धीरज यादव, धीरज वर्मा, सोनू गुप्ता, पिंटू लाल, विनय सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, राकेश चौधरी, सुनील कुमार, आर्यन कुमार, युवराज सिंह, आदित्य सिंह, शुभम विश्वकर्मा, सूरज सिंह, सोनू चौधरी