पाकुड़ : शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब पानी की बोतल खरीदने में लोगों की जेब नहीं कटेगी. महंगे पानी बोतल की जगह अब 1 रुपए में एक लीटर, 5 रुपए में 5 व 10 रुपए में 10 लीटर पीने का पानी मिल जाएगा. यानी जितने रुपए का सिक्का डालेंगे उतना लीटर पीने का पानी मिल जाएगा.

डीसी ने किया वाटर एटीएम का उद्घाटन

दरअसल, नगर परिषद द्वारा शहर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित नवनिर्मित वाटर एटीएम का उद्घाटन डीसी मृत्युंजय वर्णवाल ने कर दिया है. स्वच्छ शहर शुद्ध जल स्लोगन के साथ वाटर एटीएम को आम जनों के लिए खोल दिया गया है, जिसमें नॉर्मल पानी और ठंडा पानी दोनों की व्यवस्था है. इस वाटर एटीएम की व्यवस्था से लोगों के साथ ही आसपास के दुकानदार भी काफी खुश हैं. नगर परिषद की इस पहल को लोगों ने सराहा है . वहीं, आगे भी शहर में इस तरह के वाटर एटीएम लगाए जाने की बात नगर परिषद प्रशासक द्वारा कही गई है . मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा समेत नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version