Deoghar : देवघर के DC विशाल सागर ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली भव्य शिवबारात की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र व देवघर शहर में रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट से सुसज्जित विद्युत पोल की सुंदरता परस्पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। सिर्फ इतना हीं नहीं इसकी सुन्दरता रात्रि के समय देखने से ऐसा लगता है मानो किसी समारोह या उत्सव में पहुंचे हो।
इसके अलावा बाबा मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों के अलावा सम्पूर्ण शिवबारात रुटलाइन और देवघर शहर के अन्य जगहों पर इन लाईटों को जगमगाते हुए आसानी से देखा जा सकता हे। जिला प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि और शिवबारात के अवसर पर इन लाईटों को लगाने का मुख्य उद्देश्य यहाँ आए श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति प्रदान करना हैं, ताकि यहाँ के साज-सज्जा और सुन्दरता उनके मानस पटल में अविस्मरणीय रूप से लम्बे समय तक अंकित रह सकें। महाशिवरात्रि को शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की बरात केके स्टेडियम से निकलेगी जो बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक,भै रो बाजार, नरसिंह टॉकीज रोड, शिक्षा सभा, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पूरब दरवाजा से मंदिर में प्रवेश करेगी। साथ ही बाबा के बारात में भूत-पिशाच, दैत्य, राक्षस के अलावा देवताओं की टोली शामिल रहेगी।
शिवबारात के लिए सज-धज कर तैयार बाबा नगरी देवघर pic.twitter.com/N5e7mEXjNc
— Johar Live (@joharliveonweb) February 23, 2025
Also Read : जांच के नाम पर निर्दोष युवाओं के साथ पुलिस की ज्यादती बर्दाश्त नहीं : बाबूलाल
Also Read : 10 डिसिमल तक के लंबित मामलों का किया गया निपटारा
Also Read : मुंगेर की तरह गिरिडीह में बनाये जा रहे थे अवैध हथियार, 6 गिरफ्तार
Also Read : JAC पेपर लीक मामला : कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह से 7 स्टूडेंट्स को लिया कस्टडी में
Also Read : जमशेदपुर में आयोजित ‘रन फॉर वन’ में 3500 से ज्यादा लोगों ने लिया भाग
Also Read : रांची महानगर में 50 हजार नये सदस्य जोड़ना राजद का लक्ष्य : कैलाश यादव
Also Read : फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है : केंद्रीय खेल मंत्री