Johar Live Desk : एक विवाह समारोह में अचानक तेंदुआ घुस गया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. दूल्हा-दुल्हन घंटों अपनी-अपनी कार में ही डर से दुबक कर बैठे रहे. बताया जा रहा है कि वरमाला की तैयारी चल रही थी. आखिरकार वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए को पकड़ लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में चल रहे एक ‘विवाह भवन’ में हुई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और मेहमान अपनी जान बचा कर भागने लगे. यहां तक कि विवाह भवन में मौजूद दूल्हा-दुल्हन को भी जान बचाने के लिए अपनी कार की ओर भागना पड़ गया.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए Sumit Kumar @skphotography68 ने लिखा- लखनऊ बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी. इस दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया. लॉन के अंदर तेंदुए पहुंचने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पर पुलिस एवं प्रशासनिक के लोग पहुंच चुके है.
लखनऊ बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी इस दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया। लॉन के अंदर तेंदुए पहुंचने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पर पुलिस एवं प्रशासनिक के लोग पहुंचे। #Lucknow pic.twitter.com/J2Bnd5ExAp
— Sumit Kumar (@skphotography68) February 12, 2025
बाद में वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बचाव दल मौके पर पहुंचा. जहां वन विभाग के अधिकारी मुकद्दर अली तेंदुए के हमले में घायल हो गए, उनके हाथ में चोटें आईं. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब दो बजे तेंदुए को ट्रैंकुलाइज (इंजेक्शन देकर बेहोश करना) किया गया, जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका. शादी में पहुंचे एक गेस्ट ने बताया कि तेंदुए के पकड़े जाने तक दोनों पक्षों के परिवार अपनी-अपनी गाड़ियों में ही बैठे रहे.
Also Read :महाकुंभ 2025 में बनने वाला है चार विश्व रिकॉर्ड, जानें कैसे और कब ..
Also Read :BREAKING : देवघर में प्रिंसिपल को बम से उड़ाया
Also Read :शराब बंदी के बावजूद माफिया का आतंक, सूचना देने वाले युवक को मा’री गो’ली
Also Read :बदल जाएगा Tax भरने का तरीका! जानें कैसे पड़ेगा इसका असर
Also Read :शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया में बदलाव, अब नाम के बजाय कोड से होगी पहचान