नई दिल्ली: बीते 12 फरवरी को कतर की जेल में बंद आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया गया है. भारत की इस कूटनीतिक जीत के के बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है की इन अफसरों के रिहा कराने में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की भूमिका है. स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी को सिनेमा स्टार शाहरुख खान को अपने साथ कतर ले जाना चाहिए क्योंकि विदेश मंत्रालय और एनएसए कतर के शेखों को मनाने में विफल रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शाहरुख खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया और इस तरह हमारे नौसेना अधिकारियों को मुक्त करने के लिए कतर शेखों से एक महंगा समझौता किया गया.

वहीं शाहरुख खान के तरफ से इस बात का खंडन किया गया. शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने उनके तरफ से एक बयान जारी कर कहा कि यह एक अफवाह है. उन्होंने कहा कि कतर से भारत के नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्टों के संबंध में शाहरुख खान के कार्यालय का कहना है कि उनकी भागीदारी के ऐसे कोई भी दावे निराधार हैं. इस बात पर जोर दिया गया है कि इस सफल संकल्प का कार्यान्वयन पूरी तरह से भारतीय सरकार पर निर्भर है. सरकारी अधिकारी स्पष्ट रूप से इस मामले में शाहरुख खान की भागीदारी से इनकार करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके अतिरिक्त, कूटनीति और शासनकला से जुड़े सभी मामलों को बहुत सक्षम नेताओं द्वारा सबसे अच्छी तरह निष्पादित किया जाता है. हर भारतीयों की तरह श्री खान खुश हैं कि नौसेना अधिकारी घर पर सुरक्षित हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

ये भी पढ़ें: बनकर तैयार है यूएई का पहला हिन्दू मंदिर, जाने क्या है खासियत

 

Share.
Exit mobile version