बोकारो : ग्राम सभा मंच द्वारा पेटरवार मेन रोड में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष पारंपरिक हथियार के साथ अनिश्चित कालीन धरना दिया. वनाधिकार समिति के सलाहकार राजेश कुमार महतो ने बताया कि 2017 से लेकर 2023 तक बोकारो जिला ग्राम सभा मंच के द्वारा लगभग दो सौ गांवों का सामुदायिक दावा एवं सामुदायिक वन संसाधनों को प्रबंधन का अधिकार का दावा अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति के समक्ष कर चुके है, लेकिन वन विभाग के लोग भारत सरकार के कानून को मानने को तैयार नही है.
बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा बार-बार लिखित सूचना दिया जा रहा है कि यहां के आदिवासी व मूलवासियों को त्वरित कार्रवाई कर पट्टा निर्गत किया जाए. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भी बार बार पत्र निर्गत किया जा रहा है लेकिन विभाग के लोग कार्रवाई नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वहीं गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भी इस धरने में शामिल होकर इनका समर्थन किया और कहा कि ये मामला विधानसभा में मेरे द्वारा उठाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: ध्वस्त होंगे इटकी सेनेटोरियम परिसर के जर्जर भवन