रांची : राजधानी रांची समेत झारखंड राज्य भर में मौसम विभाग ने 15 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण राज्य के छह जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. बता दें कि रांची समेत कई इलाकों में शनिवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है और 15 सितंबर को भी इसका असर जारी रहेगा.
क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
- गहरे दबाव का क्षेत्र: भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित गहरा अवदाब धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. यह क्षेत्र कोलकाता के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में करीब 40 किमी, बांकुरा के पूर्व-दक्षिण पूर्व 130 किमी, जमशेदपुर के पूर्व में 190 किमी और रांची के पूर्व-दक्षिण पूर्व 290 किमी के करीब स्थित है.
- भारी बारिश की संभावना: 15 सितंबर को राज्य के उत्तरी-पश्चिमी और दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, लातेहार और पश्चिमी सिंहभूम में इसका प्रभाव अधिक रहेगा.
- रेड अलर्ट क्षेत्र: मौसम विभाग ने रामगढ़, रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिलों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश की संभावना जताई है. इसके अतिरिक्त, कई इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और वज्रपात भी हो सकता है.
सावधानियां और तैयारी
- सामान्य जनता से अपील: लोगों को भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है. अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
- आपातकालीन तैयारी: संबंधित जिलों में आपातकालीन सेवाओं और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने स्थिति पर नज़र रखने और राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं.
इस चेतावनी के मद्देनजर, झारखंड में सामान्य जनजीवन पर प्रभाव पड़ने की संभावना है और सभी नागरिकों को मौसम के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई है.
Also Read: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- दो दिन बाद सीएम पद से दे दूंगा इस्तीफा