JoharLive Desk
मुंबई। ओपनरों डेविड वार्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) के जबरदस्त शतकों तथा उनके बीच 258 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में मंगलवार को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
विश्व क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों की टक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया और अपने एकदिवसीय इतिहास में भारत के खिलाफ पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने हालांकि 49.1 ओवर में 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने इसे बौना साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 258 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
शानदार फॉर्म में खेल रहे राहुल ने 61 गेंदों पर 47 रन में चार चौके लगाए। राहुल को लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन अगर ने अपना शिकार बनाया। शिखर ने अपना 28वां अर्धशतक बनाया। शिखर ने 91 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाये। शिखर को पैट कमिंस ने आउट किया।
कप्तान विराट 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर लेग स्पिनर एडम जम्पा को रिटर्न कैच थमा बैठे। अय्यर चार रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने। पंत और जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन केन रिचर्डसन ने जडेजा को और कमिंस ने पंत को आउट कर दिया। जडेजा ने 32 गेंदों पर 25 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि पंत ने 33 गेंदों पर 28 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।
टी-20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर 10 गेंदों में दो चौकों के सहारे 13 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत का आठवां विकेट 229 रन पर गिरा। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने नौंवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी कर भारत को 250 के पार पहुंचाया।
शमी ने 15 गेंदों में एक चौके के सहारे 10 और कुलदीप ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 17 रन बनाये। कुलदीप रन आउट हुए और शमी को रिचर्डसन ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 56 रन पर तीन विकेट, कमिंस ने 44 रन पर दो विकेट, रिचर्डसन ने 43 रन पर दो विकेट, जम्पा ने 53 रन पर एक विकेट और अगर ने 56 रन पर एक विकेट लिया।
रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 30…
रांची: यदि आप दिसंबर 2024 में बैंकिंग कामकाज को लेकर कोई योजना बना रहे हैं,…
रांची: झारखंड के आदिवासी नेता और धरती आबा बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का…
रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में इन दिनों सुबह की…
🐏 मेष : चतुर्थ चन्द्र है. विवाद से बचें. सही जगह खर्च होगा. मंद व्यापार-…
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
This website uses cookies.