नई दिल्ली : पानी को लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच खींचतान जारी है. इस मामले में दिल्ली सरकार अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से सहमति मांगी है. उन्होंने कहा कि एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी दिया जाना चाहिए. इससे पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि रिकॉर्ड तापमान के बीच हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से के पानी में कटौती कर रही है.
एक दिन पहले आतिशी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार यमुना में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ रही है. इससे दिल्ली में जल संकट गहराता जा रहा है. हालांकि सरकार इससे निपटने के लिए तैयार है. सरकार ने वाटर टैंकर वॉर रूम बनाया है, जहां से दिल्लीवासी 1916 पर कॉल कर टैंकर मंगवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: आफत : गर्मी के साथ बिजली भी रुला रही, पूरे झारखंड में बिजली-पानी के लिए हाहाकार