बोकारो: चास वन विभाग व पीपल फॉर एनिमल्स संस्था की टीम के सहयोग से एक जख्मी गिद्ध को स्वस्थ कर नई उड़ान दी गई. बता दें कि डीएफओ के सूचना के आधार पर सांसद मेनका संजय गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स के एक्टिविस्ट निश्चित कुमार और वन विभाग के कर्मी ने बरमसिया से 23 जनवरी को एक घायल गिद्ध को रेस्क्यू कर बोकारो चिड़ियाघर लाया गया था. कोई पक्षी विशेषज्ञ नहीं होने के कारण इसकी सूचना डीएफओ मनोज कुमार मनी को दी गई. उन्होंने विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार के बारे में बताया.

इसके बाद चास वन विभाग के संरक्षण में घायल गिद्ध का इलाज किया गया. 10 दिन के लगातार इलाज के बाद 2 फरवरी को गिद्ध पूरी तरह से ठीक हो गया. जिसके बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास बरमसिया में छोड़ा गया. बता दें कि मेनका गांधी की पशु कल्याण संस्था पीपल फॉर एनिमल्स के एक्टिविस्ट निश्चित कुमार ने अभी तक सैकड़ो जानवरों की जान  बचाई है. जिसमें तेंदुआ, भालू, ऊंट, हाथी, बंदर, सांप इत्यादि भी शामिल है. इसके अलावा ये पालतू पशुओं की भी सेवा करते हैं.

ये भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत में हुआ सुधार, जल्द करेंगे कथा वाचन  

Share.
Exit mobile version