रांची: 20 नवंबर को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 14,218 मतदान केंद्रों पर 1.23 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन, सीता सोरेन सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
20 नवंबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. हालांकि, कुछ बूथों पर समय में बदलाव किया गया है, जैसे कि 31 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही किया जाएगा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी के बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की कल्पना सोरेन और सीता सोरेन सहित कई अन्य प्रमुख नेता इस चुनावी जंग में शामिल हैं. इनके अलावा, सुदेश महतो, रबीन्द्रनाथ महतो, बसंत सोरेन और अन्य नेताओं की किस्मत भी इस चुनाव में दांव पर है.
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
This website uses cookies.