रांची: 20 नवंबर को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 14,218 मतदान केंद्रों पर 1.23 करोड़ वोटर्स  अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन, सीता सोरेन सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

38 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

  • राजमहल
  • बोरियो
  • बरहेट
  • लिट्टीपाड़ा
  • पाकुड़
  • महेशपुर
  • शिकारीपाड़ा
  • नाला
  • जामताड़ा
  • दुमका
  • जामा
  • जरमुंडी
  • मधुपुर
  • सारठ
  • देवघर
  • पोड़ैयाहाट
  • गोड्डा
  • महगामा
  • रामगढ़
  • मांडू
  • धनवार
  • बगोदर
  • जमुआ
  • गांडेय
  • गिरिडीह
  • डुमरी
  • गोमिया
  • बेरमो
  • बोकारो
  • चंदनकियारी
  • सिंदरी
  • निरसा
  • धनबाद
  • झरिया
  • टुंडी
  • बाघमारा
  • सिल्ली
  • खिजरी

मतदान की तैयारियां पूरी

20 नवंबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. हालांकि, कुछ बूथों पर समय में बदलाव किया गया है, जैसे कि 31 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही किया जाएगा.  मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी.

दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी के बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की कल्पना सोरेन और सीता सोरेन सहित कई अन्य प्रमुख नेता इस चुनावी जंग में शामिल हैं. इनके अलावा, सुदेश महतो, रबीन्द्रनाथ महतो, बसंत सोरेन और अन्य नेताओं की किस्मत भी इस चुनाव में दांव पर है.

 

Share.
Exit mobile version