Joharlive Team

गुमला। गुमला जिले के 68 गुमला एवं 69 बिशुनपुर विधानसभा में कल दिनांक 30 नवम्बर 2019 को सुबह 07 बजे से 03 बजे तक वोट डाला जाएगा।
68 गुमला विधानसभा क्षेत्र के 313 मतदान केंद्रों तथा 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के 349 मतदान केंद्रों में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज चन्दाली से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री ईवीएम/वीवीपैट के साथ बस द्वारा आज डिस्पैच किया गया। सभी मतदान केंद्रों में पीठासीन पदाधिकारी सहित मतदान पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गुमला विधानसभा क्षेत्र में 313 मतदान केंद्र, 53 क्लस्टर, 64 सेक्टर, 68 शैडो मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्रों में 25 सामान्य, 141 संवेदनशील तथा 147 अति संवेदनशील हैं। गुमला विधानसभा क्षेत्र में 14 मतदान केंद्र का रिलोकेशन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के 105 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही 12 मतदान केंद्र सखी बूथ के रूप में एवं 46 मतदान केंद्र मॉडल बूथ के रूप में चिन्हित हैं।
गुमला विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 19 हजार 874 मतदाता हैं। जिनमें 01 लाख 10 हजार 707 पुरूष तथा 01 लाख 09 हजार 167 महिला मतदाता हैं।

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 349 मतदान केंद्र, 47 क्लस्टर, 56 सेक्टर, 29 शैडो मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्रों में 53 सामान्य, 151 संवेदनशील तथा 145 अति संवेदनशील हैं। बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 23 मतदान केंद्र का रिलोकेशन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के 87 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही 27 मतदान केंद्र मॉडल बूथ के रूप में चिन्हित हैं।
बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 34 हजार 401 मतदाता हैं। जिनमें 01 लाख 19 हजार 332 पुरूष, 01 लाख 15 हजार 067 महिला तथा अन्य 03 मतदाता हैं।

आज पॉलिटेक्निक कॉलेज चन्दाली स्थित डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग हरि कुमार केशरी, अपर समाहर्त्ता सह वरीय पदाधिकारी सामग्री कोषांग सुधीर कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए सह वरीय पदाधिकारी ईवीएम/वीवीपैट कोषांग हैदर अली, सहायक समाहर्त्ता सह परिक्ष्यमान भा0प्र0से0 अधिकारी मनीष कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मिगण उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version