रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग (रामगढ़) के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है. वहीं चुनाव कार्य में लगे कर्मी भी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत अपना मतदान कर सकें इसी उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने हेतु केंद्र बनाएं गए हैं. इसी क्रम में सोमवार को वरीय पदाधिकारी निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता रामगढ़ गीतांजली कुमारी ने रामगढ़ शहर अंतर्गत गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, रामगढ़ में पोस्टल बैलट के माध्यम से होने वाले मतदान हेतु बनाए गए केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.
इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन समन्वयी, जिला पूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत पोस्टल बैलट के माध्यम से आकस्मिक सेवाओं के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों, कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों, आदि के द्वारा किए जाने वाले मतदान से संबंधित आवश्यक तिथियों एवं स्थलों से संबंधित जानकारी निम्न है. पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों के मतदान हेतु 13 मई 2024 से 16 मई 2024 तक पुलिस लाइन रामगढ़ दो (सुविधा केन्द्रों पर) 22 बड़कागांव, 23 रामगढ़, 24 मांडू, 25 हजारीबाग सहित अन्य विधानसभा के मतदान कर्मियों के लिए 13 मई 2024 से 16 मई 2024 तक गांधी मेमोरियल जिला सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस रामगढ़, आवश्यक सेवाओं, चालकों, कंडक्टर, सफाई कर्मियों सहित अन्य कर्मी 30 मई 2024 तक समाहरणालय परिसर रामगढ़ में कार्यालय अवधि के दौरान पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान कर सकेंगे.