जमशेदपुर : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के छोटा गम्हरिया के बूथ संख्या 51 पर ईवीएम खराबी के कारण 1 घंटे 13 मिनट बाद वोटिंग शुरू हुई. वहीं सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के ही मध्य विद्यालय नीमडीह स्थित बूथ संख्या 106 पर ईवीएम खराब हो गयी. शिकायत के आधे घंटे बाद सदर सीओ बूथ पर पहुंचे.
खरसावां में सुबह से ही बूथों पर दिखी मतदाताओं की कतार
खूंटी लोस क्षेत्र के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 282 बूथ बनाये गये हैं. सुबह छह बजे ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे. एक-दो बूथों को छोड़कर सभी बूथों पर निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. वोटिंग को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. खरसावां के सीमावर्ती पहाड़ी इलाके में सुबह से ही लोग वोट देने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कल्पना सोरेन ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मतों का उपयोग करेगी जनता