रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव में आज वोटिंग हो रही है. चुनाव में मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से हो इसे लेकर कई तरह की तैयारियां की गई हैं. इन्हीं तैयारियों के तहत कई पर्दानशीं बूथ बनाए गए हैं. यह इंतजाम चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर किया गया है.
सबसे ज्यादा पर्दानशीं दूत चान्हो में 16, मांडर में 6, बेड़ों में 6, लापुंग में 3, इटकी में 7 पर्दानशीं बूथ बनाए गए हैं. रांची डीसी छवि रंजन और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि चुनाव को लेकर बनाये गए मतदान केंद्रों में 145 अतिसंवेदनशील बूथ हैं, जबकि 216 संवेदनशील बूथ और वनरेबल बूथों की संख्या 55 है.
433 मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे पर धारा 144 लगाने का आदेश दे दिया गया है. साथ ही अगर किसी व्यक्ति को मतदान केंद्र में किसी से शिकायत है तो वह सी-विजील के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर सकता है. मांडर उपचुनाव का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
आपको बता दें कि कांग्रेस के विधायक बंधू तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद मांडर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 23 जून को हो रहे चुनाव के तीन दिन बाद 26 जून, 2022 यानी रविवार को काउंटिंग होनी है.
मांडर में कुल 3 लाख 54 हजार 877 मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 79 हजार 293, 9 मतदाता ट्रांसजेंडर, 18 से 19 साल के नये मतदाताओं की संख्या 4537 है.
कुल 433 मतदान केंद्र पर मतदान होना है. मांडर उपचुनाव के मैदान में कुल 14 उम्मीदवार हैं. इस चुनाव में कांग्रेस से शिल्पी नेहा तिर्की जो कि बंधु तिर्की की बेटी है सत्ता पक्ष की ओर से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से गंगोत्री कुजूर , निर्दलीय देव कुमार धान सहित 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.