रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में आज 13 नवंबर को विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसी बीच गढ़वा के विश्रामपुर विधानसभा अंतर्गत जिले के मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के बूथ संख्या- 139 बीरबंधा में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर रखा है. वे अपने गांव को नगर पंचायत से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. 9.15 तक कोई मतदान नहीं हुआ. मतदान कर्मी उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं, गुमला के घाघरा में भी वोट बहिष्कार किया गया, लेकिन अब मतदान शुरू हो गया है.

पलामू के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वोटर्स की कतार

पलामू के अति प्रभावित क्षेत्र खैरदोहर पंचयात में मतदाताओं की सुबह से लंबी कतार लगी है. ये पंचायत नौडीहा बाजार प्रखंड में स्थित है. लोग बगैर जलपान किये ही पंक्ति में लगे हैं.

सिमडेगा में ईवीएम मशीन खराब, आधे घंटे बाद मतदान शुरू

कोलेबिरा से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सिमडेगा के खूंटी टोली मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं, कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी शालीनी गुप्ता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सिमडेगा के जलडेगा में बूथ नंबर 115 में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान आधे घंटे के बाद शुरू हो सका.

पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई में झामुमो आजसू कार्यकर्ता आपस में भिड़े

पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे ही मतदान शुरू हो गया है. वोट डालने की प्रक्रिया शुरू होने पहले ही कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 9.33% मतदान हो चुका है. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के वर्मा माइंस स्थित मतदान केंद्र केरला पब्लिक स्कूल में आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गये. हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. आजसू कार्यकर्ताओं का कहना है कि झामुमो के लोग पोलिंग बूथ पर बार-बार जा रहे हैं. इस आरोप पर झामुमो नेता बादल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नाश्ता पानी देने के लिए गए थे.

Also Read: विधानसभा चुनाव 2024 : सुबह 9 बजे तक तमाड़ में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत और रांची में सबसे कम

Share.
Exit mobile version