रांची : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। वहीं सुरक्षा को लेकर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। साथ ही जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केद्रों का खुद मुआयना कर रहे हैं और पैनी नजर बनाए हुए हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था। इसके बाद से खबर प्रकाशित होने तक 50 फ़ीसदी मतदान हो चुका था।

कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी

जिला निर्वाचन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे चुनाव की निगरानी की जा रही है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को सीसीटीवी से अच्छादित किया गया है। साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। मतदान केंद्रों पर मतदान करने आए वोटरों ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की समस्याएं है। समस्याओं से निजात पाने के लिए एक अच्छे उम्मीदवार का चयन करना है। मतदाता रोहिणी देवी ने बताया कि हमारा ग्रामीण इलाका है और पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। जिस कारण यहां मुख्य रूप से बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है और इसलिए ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संवेदनशील हो। वहीं नावाडीह क्षेत्र की रहने वाली सरस्वती देवी ने कहा कि आज भी हम लोग नदी का पानी पीने को मजबूर हैं। हमें शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से लोग बीमार होते रहते है।

Share.
Exit mobile version