देवघर : जिले के 1245 बूथों पर सुबह 7 से मतदान शुरू हो गया है. ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उम्र पड़ी है. लेकिन शहरी इलाके में बूथों पर मतदाताओं की भीड़ कम है. शहरी क्षेत्र में बरमसिया मध्य विद्यालय के तीन मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटर्स की लाइन लगी हुई है. वहीं, मारवाड़ी कांवर संघ के बूथ पर सुबह सवा 7 बजे मात्र 7 लोगों ने वोट डाला था.
जिला कंट्रोल रूम से मतदान की सीधी मॉनिटरिंग
विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से कार्यरत है. संपूर्ण चुनाव क्षेत्र की रिपोर्ट एवं कुशल क्षेम नियंत्रण कक्ष से जानी जा रही है. साथ ही नियंत्रण कक्ष में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यरत हैं. विधानसभा आम चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर में बनायें गए कंट्रोल रूम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा अहले सुबह उपस्थित होकर सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के सफल संचालन में कंट्रोल रूम का अहम योगदान रहता है. ऐसे में आप सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें. ससमय सभी रिपोर्ट संग्रह करते हुए सबमिट करते रहे.
उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने बूथों पर लगे सीसीटीवी कैमरा व वेबकास्टिंग के माध्यम से बूथों पर होने वाले गतिविधियों से अवगत हुए. साथ ही उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों को पूरी तरह से एक्टिव रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों के अलावा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के उल्लंघन संबंधी मामले दिखाई देती है तो उस पर अविलम्ब कार्रवाई की जा सके. आगे उन्होंने मतदान संबंधी डाटा कलेक्ट करने हेतु कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों के कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, संबंधित अधिकारी, वेबकास्टिंग निरीक्षण के लिए नियुक्त किए गए टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे.
Also Read: वोटर्स में गजब का उत्साह, रांची के सिल्ली में 17.02 तो खिजरी में 15.39 परसेंट अब तक मतदान