रांचीः पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद दूसरे चरण की वोटिंग 19 मई होगी. दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडो की 872 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इस चरण में कुल 12 हजार 648 पदों के लिए चुनाव होगा जिसमें पंचायत सदस्य के 10 हजार 614, मुखिया के लिए 872, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1,059 और जिला परिषद सदस्य के 103 पदों पर चुनाव होगा.
दूसरे चरण के चुनाव के लिए 16 जिलों में 10,614 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. इनमें से 3700 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं जबकि 4 हजार 451 मतदान केंद्र संवेदनशील है. इसी तरह 2463 मतदान केंद्र को सामान्य घोषित किया गया है. दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिलों में तैयारी पूरी की जा चुकी है. सभी जिलों मतदान कर्मियों को उनके बूथों पर भेजा जा रहा है. मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.