Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव आज 23 जनवरी को हो रहा है, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पुस्तकालय और संयुक्त सचिव प्रशासन के पदों के लिए चुनाव होंगे. इसके अलावा नौ कार्यकारिणी सदस्य भी चुने जाएंगे. इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी.
2000 वोटर्स करेंगे मतदान
चुनाव के दौरान करीब 2000 मतदाता अपने वोट का उपयोग करेंगे. वहीं, मतदान के बाद मतगणना की तिथि चुनाव अधिकारी द्वारा निर्धारित की जाएगी. एसोसिएशन का चुनाव हर दो साल में होता है. इस बार चुनाव का मुख्य मुद्दा नए वकीलों को प्रोत्साहित करना और बेंच-बार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है. उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में विजिटिंग कार्ड और चार गुना चार साइज के पर्चों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि पोस्टर और बैनर पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.
ये हैं एसोसिएशन के विभन्न पदों पर उम्मीदवार
अध्यक्ष : अभय कुमार चतुर्वेदी, अंजनी कुमार वर्मा, जय प्रकाश झा, महेश कुमार सिन्हा, महेश तिवारी और ऋतु कुमार
उपाध्यक्ष : अमरेश कुमार, अवनिश रंजन मिश्रा, धीरज कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, संजीव ठाकुर और उमेश कुमार चौबे
महासचिव : अमित सिन्हा, बिनोद सिंह, नवीन कुमार, रबींद्रनाथ और राकेश कुमार
संयुक्त सचिव (प्रशासन): आशीष वर्मा, धर्मेंद्र कुमार मलतियार, मोहन कुमार दुबे, विकास कुमार और विनय कुमार तिवारी
संयुक्त सचिव (पुस्तकालय): अशोक कुमार, भोलानाथ ओझा और ओमप्रकाश प्रसाद
कोषाध्यक्ष : आभास कुमार पांडेय, निवेदिता कुंडू, प्राण प्रणय, प्रेम पुजारी राय और राकेश कुमार सिन्हा
सह कोषाध्यक्ष : कुशल किशोर मिश्रा, मनोज कुमार भगत, मनोज कुमार झा, नलिनी झा, सुभाशीष रसिक सोरेन और वीर विजय प्रधान
कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार
झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्यों के उम्मीदवारों में अभिषेक कुमार, आदित्य रमण, अफाक रसीदी, अहल्या महतो, एश्वर्या श्री, अजय कुमार झा, आकाशदीप, आनंद प्रकाश, अंजनी सहाय, अनूप कुमार अग्रवाल, अर्चना कुमारी सिंह, अपर्णा दुबे, अरुण कुमार दुबे, अरुण कुमार गुप्ता, आशुतोष रंजन कुमार, अविलाश कुमार, गंगा कुमारी कच्छप, गौरव प्रियदर्शी, जगत कुमार सोनी, जगदीश, जीतेंद्र शर्मा, करमदेव, कुमार पवन, कुमार उदयन, कुणाल चंद्र सुमन, मनीष कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, मनोरंजय शाहदेव, मोती गोप, नुपूर सिंह, प्रेम मार्डी, सचिन कुमार, संजय कुमार चतुर्वेदी, शबाना परवीन, शशिकांत मिश्रा, शिल्पी, शिव प्रसाद, श्रीप्रकाश झा, श्याम सुंदर प्रसाद कुशवाहा, सुधाकर पांडेय और वेंकेटेश्वर गोपाल बालाजी शामिल हैं.
Also Read: इस दिन रांची की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्या होगा नया रूट
Also Read: अफवाह ने ली 13 लोगों की जान, PM मोदी ने जताया दुख