नई दिल्ली: गुरुवार को तेलंगाना में वोटिंग हो रही है. ये पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 का आज चौथा और अंतिम चरण है. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बता दें, राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या करीब 35, 655 हैं. राज्य के 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में 2,290 कैंडीडेट अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वहीं, पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी मतदान किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने हैदाराबाद के बरकतपुरा इलाके में मतदान किया. सुबह नौ बजे तक 8.52 प्रतिशत हो चुके थे. मतगणना रविवार 3 दिसंबर को होगी. बता दें, चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी.