रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान जारी है. पोस्टल बैलट से मतदान के लिए फॉर्म 12-D में आवेदन करने वाले अब्सेंटी वोटर्स, अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाता और मतदान कार्य में लगे कर्मियों द्वारा मतदान किया जा रहा है.

11 तक कर सकते हैं पोस्टल बैलट से वोट

 

 

 

 

रांची जिला में मतदान कार्य में लगे जिन कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलट से मतदान के लिए आवेदन दिया गया था, वो 11 नवंबर 2024 तक राजकीय +2 उच्च विद्यालय, कांके में बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान कर सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची वरुण रंजन ने मतदान कार्य में लगे ज़िला के कर्मियों से अपना वोट अवश्य करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपने मताधिकार का अवश्य इस्तेमाल करें और उसके बाद चुनाव कार्य में अपना योगदान दें.

Also Read: छतरपुर में गरजे अमित शाह, बोले-नहीं मिलेगा अल्पसंख्यकों को आरक्षण

Share.
Exit mobile version