रांची/मांडर। मांडर विधानसभा उपचुनाव में आज वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक 13.49 फीसदी मतदान, मांडर में 12.30 फीसदी, बेड़ो में 14.60 फीसदी, चान्हो में 12.30 फीसदी, ईटकी में 13.37 फीसदी, लापुंग में 14.10 फीसदी मतदान 9 बजे तक हुआ है।
चुनाव में मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से हो इसे लेकर कई तरह की तैयारियां की गई हैं। इन्हीं तैयारियों के तहत कई पर्दानशीं बूथ बनाए गए हैं। यह इंतजाम चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर किया गया है।