रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 21 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी के लिए चैंबर भवन में मतदान हो रहा है. शनिवार के दूसरे पहर में भी वोटिंग हुई थी और रविवार शाम 05 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के बाद मतगणना होगी और देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है. झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राज्यभर के कुल 3500 वोटर हैं. वहीं कार्यकारिणी के 21 पदों के लिए कुल 57 उम्मीदवार इस बार चुनावी अखाड़े में हैं. इनमें से 21 सर्वाधिक मत पाने वाले उम्मीदवार विजयी घोषित किए जाएंगे. विजयी सदस्य फिर इन 21 में से कार्यकारिणी में चैंबर के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य पदों के लिए नामों का चयन करेंगे.
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के लिए हालांकि 57 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार टीम किशोर, टीम राहुल और टीम शैलेंद्र के साथ मैदान में डटे हैं. कुछ ही उम्मीदवार ऐसे हैं जो किसी टीम के साथ नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से (जिसे निर्दलीय भी कह सकते हैं) चुनाव लड़ रहे हैं.
देर रात तक नतीजे आएंगेः चैंबर के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद व्यवसायियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बार रांची के अलावा अन्य जिलों से भी उम्मीदवार बनने से राज्यभर के व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है. पवन शर्मा ने बताया कि शाम 05 बजे तक वोटिंग होगी और फिर मतगणना के बाद देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.