5 बजे तक झारखंड में 61.41 फीसदी मतदान
रांची: झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की कतार लगी रही. धूप और गर्मी के बावजूद लोग कतार में खड़े होकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. शाम 5 बजे तक झारखंड में 61.41 फीसदी मतदान हुआ. रांची में सबसे कम 58.73 % प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं गिरिडीह लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 64.75 % वोटिंग हुई. धनबाद में 58.90 फीसदी, जमशेदपुर में 64.30 फीसदी वोटिंग हुई.
ईवीएम खराबी, देर से वोटिंग और वोट बहिष्कार की भी खबरें आई
चारों विधानसभा क्षेत्र के 8963 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ. कंट्रोल रूम से बूथों पर वेब कास्टिंग से नजर रखी गई. धनबाद, रांची में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी और देर से वोटिंग शुरू होने की खबरें सामने आई. धनबाद के सिंदरी में ग्रामीणों के वोट बहिष्कार की सूचना मिली
कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम के साथ लौट रहे मतदानकर्मी
चारों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कुल 93 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. अब 4 जून को ईवीएम खुलेगा और पता चलेगा जनता ने किसे अपना सांसद चुना है. मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम के साथ मतदानकर्मी वापस लौट रहे हैं. जिलों में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा किये जा रहे हैं.