रांची: आज केंद्र में मुख्य चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता शनिवार 16 मार्च से प्रभावी हो गई है. इससे संबंधित जानकारी शनिवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने निर्वाचन आयोग भवन में दी. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की संख्या और सुविधाओं के दृष्टिगत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के दौरान 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 95 नए मतदान केन्द्र का गठन किया गया. 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 38 मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं की संख्या बहुत कम थी. ऐसे को निकटवर्ती/उसी पोलिंग स्टेशन पर अवस्थित अन्य मतदान केन्द्र के साथ मर्ज कर दिया गया. इस प्रकार राज्य में कुल 57 मतदान केन्द्र अधिक हो गए हैं. इन नए केंद्रों के जुड़ने के बाद राज्य में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-29521 हो गई है.

22 लाख वोटर पहली बार करेंगे मतदान

इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं की भी डिटेल जारी की गई है. जिसके तहत 22 लाख से अधिक नए वोटर जुड़े है. वोटरों में पुरुष 10,93,718, महिलाएं 11,39,960 और ट्रांस जेंडर वोटर की संख्या 60 है. कुल मिलाकर 22,33,738 वोटर पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे कि राज्य के मतदाता सुलभ रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे.
ये है

वरिष्ठ-दिव्यांग को केंद्र तक लाने की सुविधा

आयोग के निदेशानुसार 85 वरिष्ठ एवं निर्धारित सीमा के अन्तर्गत आने वाले दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को उनसे प्राप्त अनुरोध पर होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. राज्य के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपरोक्त श्रेणी के मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. साथ ही उनके आवश्यकतानुसार निःशुल्क मतदान केन्द्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.

सुरक्षा बलों की होगी तैनाती

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के संचालन के लिए आयोग प्रतिबद्ध है. इस उद्देश्य की पूर्ती के लिए निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्रों एवं अन्य स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही बेवकास्टिंग के माध्यम से भी सभी मतदान केन्द्रों की निगरानी की व्यवस्था की जा रही है. विभिन्न आईटी एप्लीकेशन का समुचित रूप से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. जिसके माध्यम से आम जनों को उनके मतदान केन्द्रों की जानकारी उनके कम्प्यूटर/ मोबाईल पर प्राप्त हो सकेगी. साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा C-Vigil App. के माध्यम से भी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. जिसका निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के अंदर सुनिश्चित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:लोकसभा के साथ ही गांडेय में उपचुनाव, 20 मई को डाले जाएंगे वोट

Share.
Exit mobile version