रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 13 नवंबर को रांची में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक नागरिकों को वोट डालने के लिए रांची नगर निगम ने एक खास पहल की है. नगर निगम ने ऐलान किया है कि 13 नवंबर को मतदान करने वाले नागरिकों को कुछ विशेष सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी. अगर कोई नागरिक अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाता है, तो वह रांची नगर निगम की सिटी बस सेवा में मुफ्त यात्रा कर सकेगा.
इसके साथ ही, निगम क्षेत्र में स्थित सभी पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी पार्किंग शुल्क माफ रहेगा. इसके अतिरिक्त, निगम के विभिन्न पार्कों में मतदान करने वाले नागरिक और उनके नाबालिग बच्चे मुफ्त में प्रवेश कर सकेंगे.रांची नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से चुनाव के दिन नागरिकों में उत्साह और मतदान के प्रति जिम्मेदारी की भवन पैदा होगी साथ ही, इस तरह की सुविधाएं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 13 नवंबर को मतदान के दिन अपनी स्याही लगी उंगली के साथ वोट डालने के बाद इन सुविधाओं का लाभ उठाएं और चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं.