देवघर: आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं ने गुरुवार को अपना वोट डाला. 16 नवंबर तक यह मतदान होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उदेश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार जिले में पोस्टल बैलेट (डाक मत पत्र) के माध्यम से मतदान सुनिश्चित किया जा रहा है. इस कड़ी में आज से विकास भवन के सभगार में एसेंसियल सर्विस (आवश्यक सेवाएं) से जुड़े मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में विद्युत सेवा, बीएसएनल, रेलवे, डाक सेवा, दूरदर्शन, प्रसार भारती, दूध सेवा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सेवा, वायु सेवा, राष्ट्रीय राजपथ सेवा, अग्नि सेवा, यातायात सेवा, एंबुलेंस सेवा एवं मीडिया कर्मी शामिल हैं. कुल 119 मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिये अपने मतदाधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं मतदान से संबंधित सूचना मतदाताओं के मोबाईल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेजा जा रहा है, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार वंचित न रहे.