बोकारो : लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने 85 वर्ष से अधिक वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग कराया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया. वहीं मतदान करने के पश्चात वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. इस संबंध में दिव्यांग मतदाता मो0 मुख्तार, गुलाबचंद प्रसाद, मुबारक अंसारी सहित अन्य मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से लोकसभा के इस महापर्व में हमने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है, इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे.

मौके पर बोकारो जिला प्रशासन के अधिकारी सहित गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, गोमिया थाना के सअनि मनोज कुमार,पंचायत सचिव पंकज कुमार,पर्यवेक्षिका डॉ कांति कुमारी,बीएलओ संगीता देवी, अनिता देवी,असनुल इस्लाम, रामप्रसाद पटवारी,धनुषधारी प्रसाद आदि मौजूद थे.

क्या है होम वोटिंग

होम वोटिंग वो प्रक्रिया है जिसके जरिए चुनाव आयोग के अधिकारी 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता के घर जाते हैं और उनसे मतदान कराते हैं.

इसे भी पढ़ें: अमित शाह की सुरक्षा में सेंधमारी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ा सुरक्षा घेरा

 

Share.
Exit mobile version