साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में आज ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक है. दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने के दौरान 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 04 नवंबर एवं 05 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा.
27 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया की विशेष शिविर में निर्वाचन संबंधी सेवाओं जैसे नाम पंजीकरण सुधार, विलोपन, ब्लैक एंड व्हाइट एवं पुअर क्वालिटी फोटोग्राफ का रिप्लेसमेंट, वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर सर्विस पोर्टल आदि की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा और सभी मतदान केंद्रों में ड्राफ्ट मतदाता सूचि लगाया जाएगा.
05 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
बता दें की 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक नाम जुड़वाना, नाम सुधार, पता बदलना, नाम डिलीट करना, विलोपन आदि कार्य किये जायेंगे. 01 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य मापदंडों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति ली जाएगी. वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी को होगा.