रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले रांची के बुंडू अंचल कार्यालय के बाहर सैकड़ों मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईकार्ड) और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के स्वीकृत आवेदन फॉर्म कचरे में फेंके हुए मिले, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है. यह घटना सोमवार को हुई, जब स्थानीय लोगों ने इन दस्तावेजों को कचरे के ढेर में देखा और मामले की सूचना प्रशासन को दी. कचरे में फेंके गए वोटर आईकार्ड सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अनगड़ा प्रखंड के मतदाताओं के थे. इस क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. इसके अलावा, कचरे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के स्वीकृत आवेदन फॉर्म भी मिले, जो बुंडू प्रखंड के विभिन्न मोहल्लों के लोगों के थे. ये आवेदन पत्र 2017 के थे और इनमें तत्कालीन अंचलाधिकारी बबली कुमारी के हस्ताक्षर थे. बुंडू अंचल के एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि अंचल कार्यालय के कर्मचारियों से इस संदर्भ में पूछताछ की जा रही है.