जामताड़ा: सदर प्रखंड के अमलाचातर गांव में बुधवार को स्वीप के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार एवं ग्रामीण महिलाओं के साथ गेहूं की कटाई कर उन्हें वोट के महत्व को समझाया. इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए 1 जून को मतदान करने हेतु महिलाओं को मतदाता शपथ भी दिलाया. उपायुक्त ने  कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वहीं उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला स्तर पर कई कार्यक्रम किया जा रहा है, हमारा प्रयास है सुदूर गांव के लोग भी बिना किसी डर, प्रलोभन एवं दवाब के अपने माताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार सहित ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: बिजली के बिल का भुगतान को लेकर JBVNL सख्त, राजधानी समेत कई जिलों में है करोड़ों का बकाया

 

Share.
Exit mobile version