बोकारो: लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के निर्देशानुसार सभी विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बुधवार को श्रम, रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जरीडीह के जैनामोड़ एवं नावाडीह प्रखंड के पलामू स्थित कौशल विकास केंद्र में छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर एवं मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रों को अपने अभिभावकों एवं अपने आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. प्रशिक्षकों द्वारा केंद्र में अध्ययनरत छात्राओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. वहीं उन्हें स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का प्रतिज्ञा दिलाया गया.
ये भी पढ़ें: BIG NEWS : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चुनाव से पहले घटा 50% किराया
ये भी पढ़ें: चुनाव जीतूंगा तो नही लूंगा सरकारी सुविधा : मृणालकान्ति देव
ये भी पढ़ें: बिहार में के के पाठक का पुराना आदेश रद्द, 10 से 4 बजे तक चलेंगे सरकारी स्कूल, आदेश जारी
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विमान में तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के बाद रनवे पर वापस लौटा