बोकारो: बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान महाविद्यालय में उपस्थित शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ वातावरण में मतदान करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारी प्रोफेसर रावण माझी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है. इसके माध्यम से जनता शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है.
साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर, स्लोगन, कविताओं के माध्यम से कई तरह की जानकारियां दी. वहीं प्रोफेसर धनंजय रविदास ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है. इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर बल्कि स्वेच्छा से सोच-विचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें.
उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में आप अपने मत का प्रयोग करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें. मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रोफेसर संजीव महाराज, विनय कुमार सहित महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.