बोकारो : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की यूनिट-1 ने केबी कॉलेज बेरमो के कॉलेज परिसर में ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान चलाया, साथ ही प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जंतु शास्त्र विभाग के विश्व वनजीव दिवस मनाया गया.

अभियान में स्वयसेवकों द्वारा युवा छात्र छात्राओं को सफल मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा ड्राइंग, रंगोली, स्लोगन, हाथों पर मेहंदी लगाकर, पोस्टर, सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान आदि के द्वारा युवा मतदाताओं मे जागरूकता पैदा किया गया.

कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने मेरा पहला वोट देश के अभियान मे कॉलेज परिसर के छात्र छात्राओं को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश का नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है. लोकतंत्र का निर्माण हमारे मतदान से ही संभव है.

कार्यक्रम पदाधिकारी एनएसएस डा प्रभाकर कुमार ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सशक्त लोकतंत्र का निर्माण किया जाना है. मतदान का सही व सार्थक प्रयोग हेतु युवा मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागरूकता पैदा किया जा रहा है.

वहीं जंतुशास्त्र विभागाध्यक्ष डा अरुण कुमार रॉय महतो ने विश्व वनजीव दिवस पर कहा कि वन्य जीव के प्रति छात्र छात्राओं को आगे आने की ज़रूरत है ताकि वन्य जीव धरोहर को संजोकर रखा जा सके. कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन हुआ. नीतू कुमारी एवं अनुराधा कुमारी ने जंतु शास्त्र विभाग के कार्यक्रम मे मंच संचालन का कार्य किया. प्रतियोगिता मे सफल होने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

मौके पर एनएसएस स्वयं सेवकों समेत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी एनएसएस डा प्रभाकर कुमार, प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो अमीत कुमार, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंधु, मो साजिद, दीपक कुमार , बालेश्वर यादव, करिश्मा, संजय, भगन घासी आदि कॉलेज परिवार के सद्स्यों की उपस्थिति रही.

Share.
Exit mobile version